जुबिन नौटियाल के मड आइलैंड वाले घर की कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-jubin_nautiyal

प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल ने मुंबई के मड आइलैंड में करोड़ों रुपये का घर लिया है

Image Source: insta-jubin_nautiyal

27 दिसंबर, 2024 को जुबिन ने घर की रजिस्ट्री कराई है

Image Source: insta-jubin_nautiyal

ये अपार्टमेंट रहेजा एक्सोटिका में 34वीं मंजिल पर 1,933 वर्ग फुट में फैला हुआ है

Image Source: insta-jubin_nautiyal

एक्टर के घर में एक खूबसूरत सा 200 फुट का डेकोरोशन एरिया शामिल है

Image Source: insta-jubin_nautiyal

सिंगर जुबिन नौटियाल ने ये घर 4.94 करोड़ रुपये में खरीदा है

Image Source: insta-jubin_nautiyal

इस घर की स्टांप ड्यूटी करीब 29 लाख के करीब है और इसका रजिस्ट्रेशन फीस 30000 रुपये है

Image Source: insta-jubin_nautiyal

मड आइलैंड में कई बॉलीवुड एक्टर जैसे विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी और अर्चना पूरन सिंह ने घर ले रखा है

Image Source: insta-jubin_nautiyal

आपको बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जुबिन नौटियाल परफॉर्म करने वाले हैं

Image Source: insta-jubin_nautiyal

जुबिन अपनी अवाज से एक अलग जादू बिखेरते हैं उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है

Image Source: insta-jubin_nautiyal