रेसिजम पर भड़कीं चुम दरांग, कहा- पहले मोमो, अब कोरोना वायरस कहते हैं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: chum_darang

चुम दरांग ने बिग बॉस 18 से खूब शोहरत बटोरी

Image Source: chum_darang

हाल ही में चुम दरांग ने एक इंटरव्यू में रेसिजम को लेकर ट्रोल किए जाने पर बात की

Image Source: chum_darang

जूम टीवी के साथ बातचीत में चुम ने कहा, 'नॉर्थ ईस्ट के लोगों को अपनाया जाना बहुत जरूरी है

Image Source: chum_darang

टीवी और सिनेमा बहुत बड़ी चीज है क्योंकि ये हर घर तक पहुंचता है, इसकी रीच बहुत ज्यादा है

Image Source: chum_darang

चुम ने कहा- जब मैं बोलती हूं कि मैं अरुणाचल से हूं मतलब मैं इस देश की हूं

Image Source: chum_darang

इसके अलावा उन्होंने ने कमेंट्स लेकर कहा कि पहले लोग मोमो जैसे कमेंट्स करते थे

Image Source: chum_darang

बाद में लोग कोरोना वायरस बोलने लगे, क्योंकि वो चीन से आया था

Image Source: chum_darang

एक्ट्रेस कहती हैं कि ऐसी मानसिकता से उन्हें चिढ़ होती है

Image Source: chum_darang

चुम ने कहा- लेकिन मुझे जवाब देना अच्छी तरह से आता है, मैंने ऐसा कई बार किया भी है

Image Source: chum_darang