2 बच्चों के बाप ने 5 साल चलाया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @khesari_yadav

खेसारी लाल यादव ने अपने करियर में खई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं

Image Source: @khesari_yadav

इस दौलत-शोहरत के साथ उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा

Image Source: @khesari_yadav

मगर सबसे ज्यादा उनका नाम जिस एक्ट्रेस के साथ लिया जाता है वो है काजल राघवानी

Image Source: @khesari_yadav

काजल राघवानी और खेसारी ने एक समय में बैक टू बैक फिल्में कीं

Image Source: @khesari_yadav

तभी दोनों के अफेयर की बातें भी आया करती थीं, मगर ये रिश्ता दर्दनाक मोड़ पर आकर टूट गया

Image Source: @khesari_yadav

बस तबसे दोनों ने न तो साथ में काम किया है और न ही इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करते हैं

Image Source: @khesari_yadav

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने ब्रेकअप के बाद एक दूसरे पर खूब आरोप भी लगाए थे

Image Source: @khesari_yadav

काजल राघवानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह 5 साल से खेसारी संग रिश्ते में थीं, वह उन्हें वादा करते थे कि बीवी को तलाक देकर उनसे शादी करेंगे

Image Source: @khesari_yadav

काजल राघवानी ने कहा था कि खेसारी ने उनसे वादा किया था कि वह 2 साल में शादी कर लेंगे, मगर 5 साल बीत गए ऐसा कुछ नहीं हुआ

Image Source: @khesari_yadav