टीवी शो डांस दीवाने का सीजन 4 खूब छाया हुआ है

हाल ही में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स भी शो के मंच पर पहुंचे

इसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी शामिल थे

अंकिता-विक्की ने खास तोहफे भी पेश किए

ये गिफ्ट्स डीडी की कंटेस्टेंट्स तीन देवियों के लिए थे

विक्की ने बताया कि वह तीन देवियों के लिए तीन देवियां लाए हैं

दरअसल तोहफे में चांदी के सिक्के थे जिनपर तीन देवियां बनी हुई थीं

इन दोनों ने शो में एक खूबसूरत रोमांटिक परफॉर्मेंस भी पेश की

बिग बॉस से शो में मन्नारा, मुन्व्वर और अभिषेक भी पहुंचे

इनके अलावा मंच पर ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट भी शामिल थे

वहीं बिग बॉस कपल समर्थ और ईशा भी डीडी में आए