गर्मी के मौसम में हर जगह AC की जरूरत होती है

गाड़ी में भी AC के बिना काम नही चलता है

आपने कभी सोचा कि AC चलाने से कितना पेट्रोल खर्च होता है

कार का AC अल्टरनेटर से मिलने वाली एनर्जी से चलता है

यह एनर्जी इंजन से मिलती है

इसके लिए इंजन को फ्यूल की जरूरत होती है

इसलिए AC चलाने से गाड़ी का फ्यूल खर्च होता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक घंटे AC चलाने पर करीब 1.2 लीटर खर्च हो सकता है

इंजन और AC की स्थिति खर्च को प्रभावित करती है

एक्सपर्ट्स के अनुसार, इससे माइलेज पर करीब 5 से 7 फीसदी का फर्क पड़ता है