स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन गया है

कुछ लोग फोन पर घंटों घंटों बात करते है

फोन सुनने के लिए कौन-सा कान (लेफ्ट या राइट) बेहतर रहता है?

इस पर रिसर्च की गई है

दाएं कान (Right ear) से फोन सुनने से दिमाग पर असर होता है

रिसर्च के अनुसार, ऐसे फोन की रेडिएशन ब्रेन पर ज्यादा असर डालती है

बात करते वक्त फोन को बाएं कान (Left ear) पर रखना चाहिए

फोन का ज्यादा देर इस्तेमाल करना नुकसान पहुंचता है

फोन को एक कान से दूसरे की तरफ बदलते रहना चाहिए

दोनों कानों का इस्तेमाल करने से कम असर पडे़गा