Cannes Film Festival में दुनिया के दिग्गज सेलिब्रिटीज शिरकत करते हैं

लेकिन क्या आप इसके काले इतिहास के बारे में जानते हैं?

1938 में हिटलर और मुसोलिनी ने Venice Film Festival शुरू किया था

मगर इसमें इन तानाशाहों के पंसदीदा लोगों को ही अवॉर्ड मिलता था

इससे परेशान होकर, ज्यूरी सदस्यों ने फ्री फेस्टिवल शुरू किया

पहला फेस्टिवल 1 से 20 सितंबर 1939 तक कान, पेरिस में होना था

लेकिन इस दिन हिटलर ने पोलैंड पर हमला कर दिया

फिर, फ्रांस और UK के बीच युद्ध और दूसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया

यह फेस्टिवल 6 साल तक टलता रहा

20 सितंबर 1946 को पहला Cannes Film Festival आयोजित हुआ