कोलकाता का हावड़ा ब्रिज वास्तुकला का प्रमुख नमूना है

यह 280 फीट ऊंचे दो पिलरों पर टिका हुआ है

हावड़ा ब्रिज पश्चिम बंगाल में हुगली नदी पर फैला हुआ है

क्या आपको पता है कि यह ब्रिज दिन में दो बार बंद किया जाता है?

पुल के ऊपर ट्रेन, कार और नीचे नाव को रोक दिया जाता हैं

हावड़ा ब्रिज के इंजीनियर्स ने पुल बनाने के बाद भविष्यवाणी की थी

उन्होंने कहा था कि ये ब्रिज अगर कभी गिरता है तो 12 बजे ही गिरेगा

वजन अधिक होने के कारण इसके गिरने का अधिक खतरा रहता है

लेकिन यह नहीं बताया कि वो समय दिन का है या रात का

इसलिए रोज दोपहर 12 बजे और रात 12 बजे ब्रिज को बंद किया जाता है