जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल शादी कर चुके हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिंदर की ये दूसरी शादी है

वे फरवरी में शादी कर हनीमून मना कर भी लौट चुके हैं

हिंदुस्तान टाइम्स मुताबिक दीपिंदर ने एक मेक्सिकन मॉडल संग शादी की है

ये टीवी होस्ट ग्रेसिया मुनोज हैं

ग्रेसिया 2022 में मेट्रोपोलिटन फैशन वीक की विनर रह चुकी हैं

फिलहाल ग्रेसिया अभी भारत में हैं जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर मिली

ग्रेसिया ने दिल्ली दर्शन करते हुए कईं फोटोज भी शेयर की

लुक्स की बात करें तो ग्रेसिया काफी स्टनिंग हैं

जोमैटो के को-फाउंडर इनसे पहले कंचन जोशी संग शादी कर चुके हैं