अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में देश दुनिया से मेहमान पहुंचे थे

कपल का शानदार प्री वेडिंग सेलिब्रेशन 1 से 3 मार्च तक चला था

इस तीन दिन के भव्य समारोह में मनोरंजन, खेल और कारोबार जगत की मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया था

मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने मेहमानों की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी

मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी ने सभी मेहमानों को महंगे और शानदार तोहफे दिए

रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश और नीता ने मेहमानों को सोने की चेन डिजाइनर शूज, एलवी बैग और नाइटवियर गिफ्ट किए

साथ ही अंबानी परिवार ने वनतारा एनिमल रिहैबिलिटेशन सेंटर की स्थापना का भी सम्मान किया

मेहमानों को बॉम्बे आर्टिसन कंपनी की ओर से तैयार किए गए कस्टम डिजाइन के हैंडबैग दिए

इन बैग्स की खासियत यह है कि इन्हें क्रुएल्टी फ्री लेदर से बनाया गया है,साथ ही सोने के बकल और चैन से सजाया गया था

बैग्स में शेर,बाघ,तेंदुए, हिरन जैसे जानवरों के रूपांकनों को हाथ से दर्शाया गया है