होली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं

सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

ऐसे में चलिए बताते हैं अमिताभ बच्चन के बंगले पर होने वाली फेमस होली पार्टी के बारे में

एक वक्त था जब बिग बी हर साल होली पार्टी अपने बंगले पर ऑर्गेनाइज करते थे

इस पार्टी में होली के गीत और सितारों को झूमते देखा जाता था

खुद अमिताभ इस पार्टी की जान बनकर होली गीतों पर एंजॉय करते दिखते थे

एक्टर अपने घर होली के मौके पर आए मेहमानों की खुद ही आवभगत करते थे

पार्टी में एक खास टब भी शामिल होता था जिससे आने वाले गेस्ट का स्वागत किया जाता था

इस टब में पहले से रंगीन पानी भरा होता था

इस रंग में मेहमानों को डुबकी लगवाकर सबको एक जैसा कर दिया जाता था

इन सबके साथ बेहतरीन खाना, शानदार डिशेज और होली के खुमार में खुलकर डांस भी हुआ करता था

इस ग्रैंड पार्टी को आज भी हर कोई याद करता है