खूबसूरत एक्ट्रेस को बुरी तरह पीटा, आंख फूट गई, हड्डियां टूट गईं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: thezeenataman

बॉलीवुड एक्टर्स की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रहती है

Image Source: thezeenataman

आज हम बात करेंगे लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस जीनत अमान के बारे में

Image Source: thezeenataman

उनकी लाइफ में कुछ ऐसा हुआ था जो काफी बुरा था

Image Source: thezeenataman

दरअसल बताया जाता है कि जब जीनत फिल्म इंसाफ का तराजू की शूटिंग कर रही थीं

Image Source: thezeenataman

तब संजय खान ने जीनत से कहा कि 'अब्दुल्ला' के लिए कुछ दिनों का और शूट करना है तो वो उन्हें डेट्स दे दें

Image Source: IMDb

जीनत ने उन्हें समझाया कि जब उस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई तभी उन्होंने बी आर चोपड़ा को डेट्स दी थीं

Image Source: thezeenataman

अब अगर वो मना करती हैं तो ये अनप्रोफेशनल होगा संजय ने बात नहीं मानी और नाराज हो गए

Image Source: thezeenataman

उसके बाद जीनत मुंबई पहुंची संजय को समझाने के लिए

Image Source: thezeenataman

लेकिन संजय अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे

Image Source: IMDb

जीनत उनसे बात करने गईं तो नशे में धुत संजय उन्हें दूसरे रूम में ले गए

Image Source: IMDb

रिपोर्ट्स के मुताबिक उस रूम के बाहर जीनत की हेयरड्रेसर मौजूद थी

Image Source: thezeenataman

जब जीनत के चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं

Image Source: thezeenataman

तो डेयरड्रेसर तुंरत रूम के अंदर गईं और उन्होंने देखा कि संजय उन्हें बुरी तरह से पीट रहे हैं

Image Source: thezeenataman

काफी कोशिशों के बाद होटल के गार्ड्स ने संजय को रोका लेकिन तब तक जीनत खून से लथपथ थी

Image Source: thezeenataman

आपको बता दें संजय खान और जीनत अमान की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी

Image Source: IMDb