मिशन इम्पॉसिबल 8 में नजर आएंगी अवनीत कौर?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Insta/avneetkaur_13

अवनीत कौर के हॉलीवुड फिल्म मिशन इंपॉसिबल 8 में नजर आने की बातें काफी तेजी से चल रही थीं

Image Source: Insta/avneetkaur_13

साथ ही अवनीत ने हॉलीवुड के एक्टर टॉम क्रूज के साथ पहले कुछ पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थीं

Image Source: Insta/avneetkaur_13

पर अब ये बात सच में कंफर्म हो गई है

Image Source: Insta/avneetkaur_13

अवनीत ने हाल में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रीमियर की झलक दिखाई

Image Source: Insta/avneetkaur_13

इस वीडियो में फिल्म से रिलेटेड सेटअप में अवनीत अपना फोटो शूट करवा रही हैं

Image Source: Insta/avneetkaur_13

इसके कैप्शन में लिखा गया है - आज लंडन में @missionimpossible प्रीमियर पर

Image Source: Insta/avneetkaur_13

तो वहीं दूसरी स्टोरी में वो टॉम क्रूज के साथ नजर आ रही हैं

Image Source: Insta/avneetkaur_13

इस पिक्चर से क्लियर है कि मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग में उनका भी रोल शामिल है

Image Source: Insta/avneetkaur_13

इंडिया में ये फिल्म 17 मई को रिलीज होने वाली है

Image Source: Insta/tomcruise