प्रियंका से ऋतिक तक और शाहरुख से दीपिका तक, जानें सितारों के फेवरेट फूड

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Iamsrk/Instagram

खाने पीने का शौकीन हर कोई होता है

Image Source: Zoomtv/Instagram

तो ऐसे में भला सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड स्टार्स कैसे पीछे रहते

Image Source: Kareenakapoorkhan/Instagram

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं आपके फेवरेट सेलेब्स के फेवरेट फूड के बारे में

Image Source: Aliabhatt/Instagram

शाहरुख खान को दिल्ली के सदर बाजार की मिठाई बहुत पसंद है

Image Source: Iamsrk

सलमान को अपनी मां के हाथ की बनी चिकन बिरयानी बहुत पसंद है

Image Source: Beingsalmankhan

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को गुजराती खाना बहुत पसंद है

Image Source: ActorAamirkhan

दीपिका पादुकोण को मलेश्वरम स्थित वीना स्टोर्स की इडली, सीटीआर का बेन्ने मसाला डोसा और अंबुर बिरयानी बहुत पसंद है

Image Source: deepikapadukone

प्रियंका चोपड़ा को पिज्जा और सैंडविच जैसी चीजें पसंद हैं

Image Source: priyankachopra

वहीं रणवीर सिंह को चावल, बूंदी और अरबी टक के साथ सिंधी करी बहुत पसंद है

Image Source: ranveersingh

करीना कपूर ने कर्ली टेल्स को बताया था कि पूरा कपूर परिवार चाइनीज खाने का दीवाना है

Image Source: Kareenakapoorkhan

आलिया भट्ट को मैग्नोलिया बेकरी का ट्रेस लीचेस मिल्क केक बेहद पसंद है

Image Source: Aliabhatt

ऋतिक रोशन को बांद्रा के मैकडॉनल्ड्स का स्पेशल बर्गर बहुत पसंद है

Image Source: hrithikroshan