आदित्य पंचोली के अफेयर्स पर पत्नी जरीना वहाब ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब तकलीफ नहीं होती

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamzarinawahab

जरीना वहाब ने हाल ही में नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट में अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की

Image Source: iamzarinawahab

एक्ट्रेस ने कहा कि लोग सोचते हैं मैं अपने पति के अफेयर से बहुत दुखी हूं लेकिन ऐसा नहीं है

Image Source: iamzarinawahab

उन्होंने कहा कि गलती सिर्फ शादीशुदा आदमी की नहीं होती उस लड़की की भी होती है जो उसके साथ होती है

Image Source: zarinawahab

जरीना ने कहा कि ऐसा सब रिश्तों में होता है, ये कोई नई बात नहीं है

Image Source: iamzarinawahab

उन्हें भरोसा है कि उनके पति उन्हें प्यार करते हैं इसलिए वो परेशान नहीं होतीं

Image Source: iamzarinawahab

उन्होंने कहा कि पहले उन्हें थोड़ा बुरा लगता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता

Image Source: filmfareme

अब वह इन बातों पर हंस देती हैं

Image Source: imdb

अगर उनका पति अफेयर को घर लाता तब उन्हें बुरा लगता

Image Source: imdb

जरीना ने कहा कि बहुत से मर्द अफेयर करते हैं लेकिन फिर भी घर संभालते हैं

Image Source: iamzarinawahab

अगर वो हर बात पर लड़ेंगी तो खुद ही दुखी हो जाएंगी,इसलिए वो शांति और खुशी से जीती हैं

Image Source: iamzarinawahab