41वीं एनिवर्सरी पर अनिल कपूर ने यूं लुटाया पत्नी पर प्यार, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: anilskapoor

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर आज अपनी शादी की 41वीं सालगिरह मना रहे हैं

Image Source: anilskapoor

अनिल और सुनीता की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की परफेक्ट जोड़ियों में से एक है

Image Source: anilskapoor

एनिवर्सरी पर एक्टर ने एक बहुत ही प्यार सा पोस्ट शेयर किया है

Image Source: anilskapoor

जिसमें उन्होंने सुनीता के साथ अपने रिश्ते की खूबसूरत यादें शेयर की और प्यार जताया

Image Source: anilskapoor

अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज शेयर किए हैं

Image Source: anilskapoor

जिसमें वो सुनीता के साथ नजर आ रहे हैं

Image Source: anilskapoor

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमारी शादी को 41 साल हो गए हैं

Image Source: anilskapoor

हम साथ में 52 साल से हैं एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मैं तुम्हारे लिए शुक्रगुजार महसूस न करूं

Image Source: anilskapoor

शुरू से ही तुम सिर्फ मेरी पत्नी नहीं रहीं तुम मेरा सहारा रहीं

Image Source: anilskapoor

उन्होंने ने आखिरी में लिखा- हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं और जीवन के हर अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ रहीं

Image Source: anilskapoor

आपको बता दें अनिल कपूर ने 19 मई, 1984 को सुनीता भवनानी से शादी की थी

Image Source: anilskapoor