जब बोनी कपूर ने का प्रपोजल सुन बढ़ गया था श्रीदेवी का गुस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर और एक्ट्रेस श्रीदेवी की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही है

Image Source: boney.kapoor

आपको बता दें श्रीदेवी से उन्होंने दूसरी शादी की थी, बोनी कपूर की पहली शादी मोना शौरी कपूर से हुई थी

Image Source: boney.kapoor

दरअसल एबीपी को दिए एक पूराने इंटरव्यू में निर्माता ने बताया, मुझे उन्हें शादी के लिए राजी करने में करीब छह साल का समय लगा

Image Source: boney.kapoor

जब मैंने श्रीदेवी को प्रपोज किया तो वह हैरान हो गईं और मुझसे सवाल किया

Image Source: boney.kapoor

तुम शादीशुदा हो और तुम्हारे 2 बच्चे भी हैं, फिर भी तुम मुझे यह सब कैसे कह सकते हो

Image Source: boney.kapoor

बोनी कपूर ने आगे बताया, उसके बाद उन्होंने मुझसे 6 महीने तक कभी बात नहीं की

Image Source: boney.kapoor

हालांकि 1995 में जब एक्ट्रेस की मां बीमार पड़ी, तो दोनों के बीच चीजें बदल गईं

Image Source: boney.kapoor

बोनी कपूर उस समय श्रीदेवी के साथ उनकी मदद की उनके साथ खड़े रहे

Image Source: boney.kapoor

उन्होंने एक दूसरे इंटरव्यू में खुलासा किया था कि श्रीदेवी धीरे-धीरे उनकी ओर अट्रैक्ट होने लगी थीं

Image Source: boney.kapoor

वहीं सालों बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ीं

Image Source: boney.kapoor

इसके बाद दोनों ने शादी कर ली

Image Source: boney.kapoor