एक्ट्रेस ने चेहरे पर चुभोई सुइयां,फेशियल देख फैंस हैरान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: zareenkhan

एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान हेवी वेट हुआ करती थीं

Image Source: zareenkhan

लेकिन एक्ट्रेस बनने के लिए उन्होंने अपने वजन कम करने के साथ-साथ स्किन केयर पर भी ध्यान दिया

Image Source: zareenkhan

एक्ट्रेस अपनी स्किन ग्लो को मेंटेन रखने के लिए नए तरीके अपनाती रहती हैं

Image Source: zareenkhan

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक्यूपंक्चर का सहारा लिया है

Image Source: zareenkhan

एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनके चहरे पर कई सारी सुईयां चुभी दिखाई दे रही है

Image Source: zareenkhan

जरीन ने वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि ये एक प्राचीन तरीका सिर्फ सुई चुभोने का नहीं है

Image Source: zareenkhan

आगे बताया कि ये बॉडी की बैलेंस एनर्जी को नेचुरल तरीके से ठीक करता है

Image Source: zareenkhan

जरीन ने अपने फैंस से इस तरीके को अपनाने की रिक्वेस्ट की

Image Source: zareenkhan

साथ ही ये भी कहा कि इसे घर पर ट्राय मत करना,डॉक्टर्स की सलाह से ही करें

Image Source: zareenkhan

जरीन के इस ब्यूटी ट्रीटमेंट को देखकर फैंस भी दंग रह गए हैं

Image Source: zareenkhan

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें,तो वो आखिरी बार हम भी अकेले तुम भी अकेले फिल्म में नजर आई थीं

Image Source: zareenkhan