गदर एक्टर ने लगाया पुष्पा 2 पर बड़ा आरोप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Manav Manglani

हम यहां फिल्ममेकर अनिल शर्मा के बेटे एक्टर उत्कर्ष शर्मा की बात कर रहे है

Image Source: iutkarsharma

जिनको अपने गदर 2 में देखा होगा

Image Source: iutkarsharma

वहीं फिल्म वनवास में भी उत्कर्ष ने नाना पाटेकर के साथ स्क्रीन शेयर की थी

Image Source: iutkarsharma

लेकिन फिल्म बॉस ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे पाई थी

Image Source: iutkarsharma

दरअसल हाल ही में उन्होंने स्क्रीन के साथ बातचीत के दौरान वनवास की असफलता पर बात की

Image Source: iutkarsharma

उन्होंने बताया कि वनवास क्यों अच्छा कर पाई

Image Source: iutkarsharma

उत्कर्ष ने कहा वनवास के खराब बॉक्स ऑफिस की मेन वजह है इसकी रिलीज टाइमिंग थी

Image Source: iutkarsharma

उन्हें लगा कि पुष्पा 2 और बेबी जॉन ने फिल्म को पीछे छोड़ दिया

Image Source: IMDb

जिससे वनवास दोनों फिल्मों की वजह से ओवरशैडो हो गई थी

Image Source: iutkarsharma