ये 8 तरीके अपनाकर आप भी पा सकते हैं अक्षय कुमार जैसी फिटनेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Akshaykumar

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 18 अप्रैल को रिलीज हुई है

Image Source: Akshaykumar

वहीं अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते है

Image Source: Akshaykumar

अक्षय 57 साल के हो गए हैं लेकिन अभी भी फिल्मों में उनके स्टंट देखकर कोई उनके उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता

Image Source: Akshaykumar

उनके फिटनेस के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, डिसिप्लिन और हेल्दी लाइफस्टाइल है

Image Source: Akshaykumar

अगर आपको भी उनकी तरह फिट और हेल्थी लाइफस्टाइल जीना है तो उनके रुटीन को फॉलो कर सकते है

Image Source: Akshaykumar

जैसे कि अक्षय कुमार रात में 9 बजे तक सो जाते हैं

Image Source: Akshaykumar

वहीं वो सुबह 4 बजे उठ भी जाते है

Image Source: Akshaykumar

उठने के बाद वो जिम, योग और कार्डियो वर्कआउट करते हैं

Image Source: Akshaykumar

अक्षय की डाइट बहुत सिंपल और हेल्थी होती है वो हमेशा ताजे फल, हरी सब्जियां और प्रोटीन वाली चीजे खाते है

Image Source: Akshaykumar

साथ ही अक्षय अपने हाइड्रेशन पर भी ध्यान देते हैं

Image Source: Akshaykumar

वहीं अक्षय कुमार हमेशा से वर्कआउट के साथ साथ मार्शल आर्ट भी करते हैं

Image Source: Akshaykumar

वो अपनी डाइट में नैचुरल फूड सप्लीमेंट भी शामिल करते हैं

Image Source: Akshaykumar

इसके साथ ही आपको इन सब चीजों को अपने रुटीन में डेली शामिल करना होगा अक्षय की तरह फिट रहने के लिए

Image Source: Akshaykumar