बॉलीवुड के 10 सबसे मंहगे गाने, करोड़ों मे हुए तैयार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-mr_bk_beats

रजनीकांत की फिल्म रोबोट का गाना यन्थारा लोकापु सुंदरिव 20 करोड़ में बना था

Image Source: insta-mr_bk_beats

वहीं शाहरुख खान की जवान का गाना जिंदा बंदा पर 15 करोड़ खर्च हुए थे

Image Source: IMDb

दीपिका के गाने गपद्मावत को बनाने में 12 करोड़ रुपए का खर्चा आया था

Image Source: IMDb

इसके अलावा पार्टी ऑल नाइट को शूट करने में 6 करोड़ रुपये लगे थे

Image Source: IMDb

वहीं फिल्म रामलीला का गाना राम चाहे लीला 6 करोड़ में तैयार हुआ था

Image Source: IMDb

धूम 3 का गाना मलंग 5 करोड़ में बना था

Image Source: IMDb

बात करें गोलमाल रिटर्न्स के गाने था था करके की तो इसको बनाने में 3.5 करोड़ रुपये लगे थे

Image Source: IMDb

बता दें शाहरुख की फिल्म रा वन में छम्मक छल्लो गाने पर 3 करोड़ खर्च कर दिए थे

Image Source: IMDb

वहीं सैटर्डे-सेटर्डे सॉन्ग 3 करोड़ जबकि अजीम ओ शाह शंहशाह 2.5 करोड़ में पूरा हुआ था

Image Source: IMDb