'आलिया भट्ट लुक्स और एक्टिंग में पूजा भट्ट की बराबरी नहीं कर सकती'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/aliaabhatt

आलिया भट्ट ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लीड रोल में बॉलीवुड में डेब्यू किया था

Image Source: insta/aliaabhatt

अब आलिया बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं

Image Source: insta/aliaabhatt

लेकिन उसके बाद भी उनके सौतेले भाई राहुल भट्ट को उनकी एक्टिंग कमतर लगती है

Image Source: insta/rahulbhattuncensored

हिंदी रश से बात करते हुए राहुल ने कहा कि आलिया कितनी भी अच्छी एक्टिंग कर लें

Image Source: insta/rahulbhattuncensored

फिर भी वे पूजा भट्ट के सामने कमतर ही रहेंगी

Image Source: insta/aliaabhatt

राहुल ने कहा आलिया न एक्टिंग, ना लुक्स और ना ही फिगर में पूजा भट्ट की बराबरी कर सकती हैं

Image Source: insta/rahulbhattuncensored

वो कहते हैं कि चारों भाई-बहन में सबसे टैलेंटेड पूजा भट्ट हैं

Image Source: insta/poojab1972

राहुल ने आलिया की तारिफ भी की और उन्हें कमाल का एक्ट्रेस बताया

Image Source: insta/aliaabhatt

उन्होंने कहा कि उनमें पब्लिक रिलेशन और प्रमोशन की भी अच्छी समझ है

Image Source: insta/aliaabhatt