इन दो एक्ट्रेस में जमकर हुई थी कैट फाइट, एक दूसरे के फिगर पर मारा ताना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

फिल्म इंडस्ट्री में आपने बिपाशा बसु और अमीषा पटेल का नाम तो सुना ही होगा

Image Source: insta-bipashabasu/ameeshapatel9

एक वक्त पर दोनों एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट हो गई थी

Image Source: insta-bipashabasu/ameeshapatel9

ये किस्सा कॉफी विद करण में सामने आया था

Image Source: IMDb

फिल्म जिस्म को लेकर करण ने अपने शो में कहा था अमीषा इस फिल्म में रोल कभी नहीं करेंगी

Image Source: IMDb

क्योंकि इससे उनकी दादी नाराज हो जाती हैं

Image Source: insta-ameeshapatel9

जिस पर बिपाशा ने कहा अमीषा के पास जिस्म जैसी फिल्म करने के लिए वैसी बॉडी क्वालिटी नहीं है

Image Source: IMDb

बिपाशा ने आगे कहा मैं होती तो उन्हें फिल्म में नहीं लेती क्योंकि मुझे लगता है वह इस रोल के लिए छोटी हैं

Image Source: insta-bipashabasu

ईटाइम्स के मुताबिक अमीषा ने बिपाशा के हिप्स पर कमेंट किया था

Image Source: insta-ameeshapatel9

जिसके बाद बिपाशा ने कहा मैं थैंक्यू कहूंगी मेरे हिप्स बड़े थे अब छोटे हो गए हैं

Image Source: insta-bipashabasu