जब करण जौहर ने इस हसीना को कहा- न डांस, न एक्टिंग आती है, क्यों बनना है एक्ट्रेस?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kimsharmaofficial

मोहब्बतें में नजर आने वाली किम शर्मा ने हाल ही में ऑडिशन के बारे में बात की

Image Source: @kimsharmaofficial

किम शर्मा की फैमिली फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थी, ऐसे में वो इस दुनिया के बारे में कुछ नहीं जानती थीं

Image Source: @kimsharmaofficial

किम ने बताया कैसे करण जौहर ने उन्हें कहा कि ना तो तुम्हें डांस आता है और ना ही एक्टिंग

Image Source: @kimsharmaofficial

किम ने बताया कि उन्हें शुरुआत में लैंगिक भेदभाव का भी सामना करना पड़ा था

Image Source: @kimsharmaofficial

किम ने बताया कि YRF ने मेरा एक विज्ञापन देखा था, उन्होंने मेरी मां से संपर्क किया

Image Source: @kimsharmaofficial

लेकिन उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता था, वो बिल्कुल क्लूलेस थीं, उन्होंने मना कर दिया

Image Source: @kimsharmaofficial

मैं उस दौरान ट्रैवल कर रही थी, वो ये भी नहीं जानती थीं कि मैं कहां हूं

Image Source: @kimsharmaofficial

किम के अनुसार उसके बाद उन्हें पर्सनली कॉल आया और मैं चली गई

Image Source: @kimsharmaofficial

हां तक कि मुझे भी नहीं पता था कि मेरे दरवाजे पर यह अवसर है, क्योंकि फिल्में कभी मेरी प्रयॉरिटी नहीं थीं, जब मैंने 'मोहब्बतें' साइन की थी, तब मैं 18 साल की थी

Image Source: @kimsharmaofficial

एक्ट्रेस ने बताया करण ने उनसे कहा, 'तुम्हें डांस करना नहीं आता, डायलॉग बोलना नहीं आता; क्यों हीरोइन बनना चाहती हो?

Image Source: @kimsharmaofficial

तब, मैंने कहा कि मैं एक्टर नहीं बनना चाहती और मैं ये सिर्फ इसलिए कर रही हूं, क्योंकि मुझे यहां आने के लिए कहा गया था, नहीं हुआ तो भी कुछ नहीं होता

Image Source: @kimsharmaofficial