आमिर खान की तीसरी शादी का सुनकर परेशान हैं बेटी आयरा खान?

Published by: दरख्शां मुमताज़
Image Source: Ira Khan Instagram

आमिर खान ने अपने 60वां बर्थडे पर कंफर्म किया कि वे गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं

सुपरस्टार ने इस दौरान ये भी बताया कि उनकी फैमिली भी गौरी से मिल चुकी है

Image Source: Instagram

लेकिन ऐसा लगता है कि आयरा अपने पिता के इस रिश्ते को लेकर कंफ्यूज हैं

Image Source: Ira Khan Instagram

कभी उनका रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है तो कभी वे क्रिप्टिक पोस्ट कर रही हैं

Image Source: Instant Bollywood

पहले आयरा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए बताया था कि उनके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है

Image Source: Ira Khan Instagram

वहीं अब वे रोते हुए और कैमरे से अपने आंसू छिपाते नजर आई हैं

Image Source: Instant Bollywood

हाल ही में आयरा पिता आमिर से मिलने पहुंची थीं

Image Source: Instant Bollywood

लेकिन ऐसा लगता है कि ये मुलाकात कुछ अच्छी नहीं रही

Image Source: Ira Khan Instagram

क्योंकि आमिर से मिलने के बाद एक वीडियो में आयरा रोती नजर आईं

Image Source: Instant Bollywood

वीडियो को देखकर फैंस का कहना है कि आयरा आमिर और गौरी के रिश्ते से खुश नहीं हैं

Image Source: Ira Khan Instagram