डॉक्टरी छोड़ शुरु की थी एक्टिंग, छावा ने दिला दी खूब शोहरत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-vineet_ksofficial

विक्की कौशल की फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है

Image Source: IMDb

इस फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं

Image Source: IMDb

इसी फिल्म में एक किरदार ऐसा भी है जो डॉक्टर से एक्टर बना है

Image Source: insta-vineet_ksofficial

हम बात कर रहे हैं फिल्म में कविराज के किरदार में दिख रहे विनीत कुमार की

Image Source: insta-vineet_ksofficial

विनीत अपने इस रोल की बदौलत छाए हुए हैं

Image Source: insta-vineet_ksofficial

विनीत कुमार मुक्काबाज, गैंग्स ऑफ वासेपुर और रंगबाज जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं

Image Source: insta-vineet_ksofficial

एक्टर कई सालों से इंडस्ट्री में जद्दोजहद कर रहे हैं

Image Source: insta-vineet_ksofficial

विनीत के डॉक्टरी पेशे से बहुत ही कम लोग वाकिफ हैं

Image Source: insta-vineet_ksofficial

आर. ए. पोद्दार मेडिकल कॉलेज से आयुर्वेद, मेडिसिन और सर्जरी में डिग्री की है

Image Source: insta-vineet_ksofficial

इसके अलावा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर से एमडी की डिग्री हासिल कर चुके हैं

Image Source: insta-vineet_ksofficial