कंगना के रेस्टोरेंट में ये खास डिशेज होंगी सर्व, कीमत होगी इतनी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kanganaranaut

कंगना ने एक्टिंग और पॉलिटिक्स के बाद अब रेस्टोरेंट के बिजनेस में हाथ आजमाया है

Image Source: kanganaranaut

उन्होंने हाल ही में मनाली में अपना एक रेस्टोरेंट खोला है

Image Source: kanganaranaut

उस रेस्टोरेंट का नाम द माउंट स्टोरी है

Image Source: kanganaranaut

जिसकी ओपनिंग 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर हो चुकी है

Image Source: kanganaranut

कंगना से एक इंटरव्यू में उनके रेस्टोरेंट के मेन्यू से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए थे

Image Source: kanganaranaut

इस पर उन्होंने बताया कि मेन्यू में हर डिश लोकल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करके बनाई जाएंगी

Image Source: kanganaranaut

कंगना ने आगे ये भी बताया कि उनके रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों को पहाड़ी खाना मिलेगा

Image Source: kanganaranaut

इसके अलावा नाश्ते में सिड्डू भी रखा गया है

Image Source: google.com

हिमाचली शाकाहारी और मांसाहारी थाली भी मिलेगी जिसकी कीमत 780 से 850 के आसपास रखी गई है

Image Source: kanganaranaut

कंगना इस रेस्टोरेंट के जरिए पूरी दुनिया में पहाड़ी खाने के एक अलग पहचान देना चाहती हैं

Image Source: kanganaranaut