विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा पीती हैं खास चीज का दूध

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @anushkasharma

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वेगन डाइट पर रहते हैं यानी वे एनिमल प्रोटीन लेना बंद कर चुके हैं

Image Source: @anushkasharma

अब आप सोच रहे होंगे जब ये नहीं खा रहे, तो प्रोटीन कहां से ले रहे हैं

Image Source: @anushkasharma

आइए जानते हैं कि कपल अपनी प्रोटीन की पूर्ति कैसे करते हैं

Image Source: @anushkasharma

अनुष्का शर्मा बादाम का दूध पीती हैं, वे बादाम का दूध खुद अपने घर पर ही बनाती हैं

Image Source: @anushkasharma

इसके बनाने का तरीका भी बहुत आसान है, उन्होंने खुद इसके बनाने की रेसिपी एक वीडियो में साझा की थीं

Image Source: @anushkasharma

वह रातभर के लिए बादाम को भिगो देती हैं और सुबह उसका छिलका उतारकर मिक्सी में पीसती हैं

Image Source: @anushkasharma

विराट कोहली अपने प्रोटीन की आपूर्ति हरी सब्जियों से करते हैं

Image Source: @anushkasharma

इसके अलावा वे प्रोटीन शेक और ठेर सारा फल भी खाते हैं

Image Source: @anushkasharma

वे अपने वेगन डाइट को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट हैं

Image Source: @anushkasharma