छावा की शूटिंग के दौरान कई बार रोए थे विक्की कौशल, जानें वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है

Image Source: instagram/vickykaushal

फिल्म में नीलोपंत का किरदार निभाने वाले एक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि

Image Source: imdb

विक्की कौशल एक खास सीन को फिल्माने के दौरान रो पड़े थे

Image Source: imdb

विजय विक्रम सिंह ने इंडिया टुडे डिजिटल के साथ बातचीत में बताया कि

Image Source: imdb

एक सीन है जिसमें विकी कौशल को अगला छत्रपति घोषित किया जाता है

Image Source: imdb

उस सीन में वह आशुतोष राणा विनीत कुमार और मेरे साथ आगे बढ़ते हैं

Image Source: imdb

हमें वह सीन तीन बार फिल्माना पड़ा था क्योंकि आधे रास्ते में ही विक्की कौशल रोने लगते थे

Image Source: imdb

विक्रम ने बताया कि विक्की कैरेक्टर में पूरी तरह से घुस चुके थे और

Image Source: imdb

उस सीन के महत्व और उसकी गहराई को महसूस कर पा रहे थे

Image Source: instagram/vickykaushal