तलाक ले रहे गोविंदा-सुनीता?भांजे कृष्णा अभिषेक ने बताया सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: govinda_herono1

इन दिनों गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की पर्सनल लाइफ अचानक से चर्चा में आ गई है

Image Source: govinda_herono1

सोशल मीडिया पर हर तरफ बस यही खबर उड़ रही है कि गोविंदा और सुनीता एक दूसरे से तलाक ले रहे हैं

Image Source: govinda_herono1

गोविंदा और सुनीता की शादी को 37 साल हो चुके हैं

Image Source: govinda_herono1

हर कोई इस खबर को सुनकर हैरान हो रहा है

Image Source: govinda_herono1

ऐसे में हाल ही में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने इन खबरों पर खुलासा किया है

Image Source: krushna30

उन्होंने इन खबरों पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि ऐसा नहीं हो सकता और वो तलाक नहीं लेंगे

Image Source: krushna30

कृष्णा ने इन खबरों को लेकर साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है

Image Source: govinda_herono1

दोनों की शादी टूटने की खबर अचानक से इसलिए फैली क्योंकि कुछ समय से गोविंदा और उनकी पत्नी अलग रह रहे



इसके अलावा सुनीता वैलेंटाइन डे पर भी गोविंदा के साथ नहीं बल्कि अपने बेटे के साथ नजर आई थीं



हालांकि सुनीता ने इस बात पर सफाई दी थी कि गोविंदा इस वक्त अपने काम में लगे हुए हैं

Image Source: officialsunitaahuja