'छावा में इतिहास से जुड़े तथ्यों को तोड़-मरोड़कर दिखाया है'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

छावा छाई हुई है और हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रही है

Image Source: instagram/vickykaushal

लेकिन संभाजी महाराज के परिवार वालों ने फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाया है

Image Source: imdb

आरोप है कि मूवी में फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ की गई है

Image Source: imdb

गणोजी और कान्होजी शिर्के के वंशज लक्ष्मीकांत राजे शिर्के ने शिकायत की है

Image Source: imdb

उनका आरोप है कि मेकर्स ने उनके परिवार का नाम कलंकित करने की कोशिश की है

Image Source: imdb

उन्होंने डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को एक लीगल नोटिस भेजकर सफाई मांगी है

Image Source: imdb

बता दें कि गणोजी शिर्के छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई के भाई थे

Image Source: imdb

फिल्म में दिखाया गया कि औरंगजेब से लड़ाई के दौरान

Image Source: imdb

गणोजी और कान्होजी शिर्के छत्रपति संभाजी महाराज को धोखा दे देते हैं

Image Source: imdb

इसी बात से नाराज होकर उनके वंशजों ने मानहानि का केस करने की धमकी दी

Image Source: imdb