'अगर आप आइसक्रीम की तरह'रिश्ते पर ये क्या कह गए विजय वर्मा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-itsvijayvarma

हाल ही में एक्टर विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं हैं

Image Source: insta-itsvijayvarma

दो साल से एक दूसरे को डेट करते हुए आखिरकार अलग हो गए

Image Source: insta-itsvijayvarma

इस रिश्ते में खटास आने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है

Image Source: insta-itsvijayvarma

आईएएनएस से बात करते हुए विजय रिश्तों की अहमियत पर जोर डाला है

Image Source: insta-itsvijayvarma

विजय ने कहा मैं मानता हूं आप रिश्ते को आइसस्क्रीम की तरह एन्जॉय करो तो आप खुश रहोगे

Image Source: insta-itsvijayvarma

इस बात से मतलब ये है कि जैसा भी स्वाद आए बस आप गले लगाकर साथ चलते जाओ

Image Source: insta-itsvijayvarma

बता दें लस्ट स्टोरीज 2 के दौरान दोनों की बीच नजदीकियां बढ़ी थीं

Image Source: insta-itsvijayvarma

पहली बार 2023 में न्यू ईयर पार्ट पर दोनों का साथ देखा था जिसकी वजह से डेटिंग का खुलासा हुआ था

Image Source: manav manglani

बता दें अब विजय और तमन्ना एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहने का प्लान बना रहे हैं

Image Source: IMDb