सैफ से पहले इस क्रिकेटर को दिल दे चुकी थीं अमृता सिंह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @amrita40_

अमृता सिंह और सैफ अली खान ने शादी 1991 में की थी और तलाक साल 2004 में हुआ था

Image Source: @amrita40_

फिलहाल एक्ट्रेस अकेले लाइफ बिता रही हैं

Image Source: @amrita40_

लेकिन क्या आपको पता है सैफ से शादी करने से पहले अमृता मशहूर क्रिकेटर रवि शास्त्री के प्यार में दीवानी थीं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @amrita40_

यहां तक दोनों का रिश्ता इतना ज्यादा बढ़ गया था कि दोनों शादी तक करने वाले थे

Image Source: @amrita40_

लेकिन एक शर्त ने दोनों के रिश्ते में दरार ला दी और अमृता ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया

Image Source: @amrita40_

रिपोर्ट्स की मानें तो रवि चाहते थे कि अमृता शादी के बाद फिल्मों में काम ना करें

Image Source: @amrita40_

कहा जाता है कि दोनों ने इस पर बात भी की, लेकिन कोई भी रास्ता नहीं निकला

Image Source: @amrita40_

जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने करियर को तवज्जो दी और रवि शास्त्री से रिश्ता तोड़ लिया

Image Source: @amrita40_

कहा जाता है कि रवि से ब्रेकअप के बाद वो काफी परेशान रहने लगी थीं

Image Source: @amrita40_