ऋतिक रोशन से इस एक्ट्रेस को है एकतरफा प्यार!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @hegdepooja

पूजा हेगड़े साउथ इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं

Image Source: @hegdepooja

उन्होंन बॉलीवुड में ऋतिक रोशन के साथ डेब्यू किया था

Image Source: @hegdepooja

हाल ही में पूजा ने इस बात का खुलासा किया है कि ऋतिक उनके चाइल्डहुड क्रश हैं

Image Source: @hegdepooja

पूजा का कहना है कि उन्होंने अपनी डेब्यू मूवी के को-स्टार ऋतिक रोशन को अपना बहुत जबरदस्त चाइल्ड हुड क्रश मानती हैं

Image Source: @hegdepooja

हालांकि ऋतिक के साथ उनकी पहली फिल्म मोअजो दरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई

Image Source: @hegdepooja

लेकिन, फिल्म में पूजा और ऋतिक की परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था

Image Source: @hegdepooja

इसी के साथ फिल्म में ए आर रहमान के म्यूजिक की भी जमकर तारीफ हुई थी

Image Source: @hegdepooja

पूजा ने बताया था कि बचपन में अगर मुझे किसी पर क्रश था तो वो ऋतिक रोशन थे

Image Source: @hegdepooja

इसके आगे पूजा बोलीं कि मैं अपने बचपन में वापस जाकर उस बच्ची से कहना चाहती हूं कि तुम्हें एक दिन ऋतिक के साथ पूरी एक फिल्म करने को मिलेगी, कहानी अभी खत्म नहीं हुई है

Image Source: @hegdepooja