फिल्म मेकर ने आखिर क्यों 'कुंडली' देख विद्या बालन को कर दिया था रिजेक्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @balanvidya

विद्या बालन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए

Image Source: @balanvidya

एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि कैसे 3 साल तक उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा था जिससे वो पूरी तरह से टूट गई थीं

Image Source: @balanvidya

विद्या ने कहा कि- मेरे पेट की आग ने मुझे हारने नहीं दिया

Image Source: @balanvidya

मैं रोज रात को रोती थी और कहती थी ये मेरे लिए आखिर रात जब मैं हार मान रही हूं

Image Source: @balanvidya

मैं सुबह फिर से खड़ी हो जाती थी, मैं बहुत प्रार्थना करती हैं इससे बहुत ताकत मिलती है

Image Source: @balanvidya

विद्या ने बताया मोहनलाल के साथ की हुई फिल्म बंद होने के बाद एक मलयालम फिल्म थी वो भी बंद हो गई थी

Image Source: @balanvidya

उस वक्त लोग मुझे बदकिस्मत कहना शुरू कर दिया था, जो दिल टूटने जैसा था

Image Source: @balanvidya

विद्या ने बताया कि एक बार वो तमिल फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तब उस फिल्म के प्रोड्यूसर ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया था

Image Source: @balanvidya

कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है, प्रोड्यूसर ने कहा कि था- मैंने उसकी कुंडली देखी है वो बदकिस्मत है

Image Source: @balanvidya