नोरा फतेही ने क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग ट्राउजर में फ्लॉन्ट की पतली कमरिया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manav.manglani

नोरा फतेही को अपने डांस मूव्स और फैशन के लिए जाना जाता है

Image Source: norafatehi

नोरा फतेही जहां भी स्पॉट होती हैं वहां वे लाइमलाइट चुरा लेती है

Image Source: norafatehi

बीती शाम नोरा को उनकी डांस क्लास के बाहर स्पॉट किया गया

Image Source: manav.manglani

हर बार की तरह इस बार भी उनका अंदाज और लुक देखने लायक था

Image Source: norafatehi

उन्होंने व्हाइट कलर का स्लीवलेस टॉप साथ ही व्हाइट कलर का ही लोवर भी पहना था

Image Source: norafatehi

उन्होंने अपने लुक को और कूल अंदाज देने के लिए बालों को खुला रखा था

Image Source: manav.manglani

उन्होंने काफी मिनिमल मेकअप किया हुआ था और इस लुक में भी वे बला की हसीन लग रही थीं

Image Source: manav.manglani

उनके पैरों में ब्लैक कलर के स्पोर्ट्स शूज थे, जो उनके लुक को फिटनेस-फ्रेंडली बना रहे थे

Image Source: manav.manglani

एक्ट्रेस ने पैपराजी को देखकर मुस्कुराते हुए खूब पोज दिए, जो फैंस को खूब पसंद आए

Image Source: manav.manglani

इनका यह लुक फैंस को काफी ट्रेंडी, कूल और फिटनेस फ्रेंडली लगा

Image Source: manav.manglani