शाहरुख खान की फिल्म किंग के सेट पर राघव जुयाल हुए घायल, एक्शन सीन के दौरान हुआ हादसा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: raghavjuyal

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग इन दिनों चर्चा में बनी हुई है

Image Source: iamsrk

फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है, फिल्म में शाहरुख संग उनकी बेटी सुहाना भी नजर आएंगीं

Image Source: iamsrk

हाल ही में खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के एक्टर राघव जुयाल को एक एक्शन सीन के दौरान चोट लग गई है

Image Source: raghavjuyal

चोट उनके उसी पैर में लगी है, जिसकी पहले भी सर्जरी हो चुकी थी

Image Source: raghavjuyal

इस हादसे के बाद शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई , और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया

Image Source: raghavjuyal

डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ समय के लिए शूटिंग से दूर रहने और आराम करने के लिए सलाह दी है

Image Source: raghavjuyal

फिल्म के मेकर्स ने बताया कि राघव अब ठीक हैं, और जल्द ही वो वापस फिट होकर सेट पर लौटेंगे

Image Source: raghavjuyal

राघव के फैंस भी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं

Image Source: raghavjuyal

इस हादसे के बाद फिल्म की टीम भी राघव के जल्दी से ठीक होने का इंतजार कर रही है

Image Source: raghavjuyal