छावा की स्क्रीनिंग में कैटरीना कैफ की ऐसी हो गई हालत, उनसे ज्यादा खुश और कोई नहीं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-katrinakaif

विक्की कौशल की फिल्म छावा 14 फरवरी को पर्दे पर रिलीज हो गई है

Image Source: insta-imaxindia

इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना भी मेन रेल में हैं

Image Source: insta-vickykaushal09

विक्की के एक्टिंग स्टाइल की सब जमकर तारीफ कर रहे हैं

Image Source: insta-vickykaushal09

कटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल की फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल हुईं

Image Source: insta-vickykaushal09

इनसाइड की रिपोर्ट के जरिए कटरीना को फिल्म छावा खूब पसंद आई है

Image Source: insta-katrinakaif

इंस्टाग्राम पर कटरीना ने रिएक्शन देते हुए विक्की की काफी तारीफ की है

Image Source: insta-katrinakaif

पोस्टर शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा वॉट अ सिनेमेटिक एक्सपीरिएंस वॉट अ मुमेंट

Image Source: insta-katrinakaif

फिल्म के खत्म होने के बाद कटरीना ने विक्की की एक्टिंग को स्टैंडिंग ओवेशन दिया

Image Source: insta-katrinakaif

फिल्म में जैसे जैसे विक्की के सीन आ रहे थे कैटरीना खूब तालियां बजाकर इंजॉय करती नजर आईं

Image Source: insta-katrinakaif