इन सेलिब्रिटीज ने वैलेंटाइन डे पर लिए थे शादी के सात वचन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

टीवी एक्टर राम कपूर ने गौतमी गाडगिल के साथ 14 फरवरी को शादी की थी

Image Source: iamramkapoor

इन दोनों की पहली मुलाकात घर एक मंदिर के सेट पर हुई थी

Image Source: iamramkapoor

संजय दत्त ने रिया पिल्लई के साथ वैलेंटाइन डे पर शादी की थी

Image Source: imdb

उनकी दूसरी शादी कुछ समय के बाद टूट गई थी

Image Source: duttsanjay

अरशद वारसी ने अपनी गर्लफ्रेंड मारिया गोरेट्टी के साथ 1999 में वैलेंटाइन डे पर शादी की थी

Image Source: arshad_warsi

अब कपल ने 25 साल बाद 2024 में अपनी शादी रजिस्टर करवाई थी

Image Source: arshad_warsi

रुसलान और मुमताज निराली ने 14 फरवरी 2014 को शादी के बंधन में बंधे थे

Image Source: niralirm

फिर कपल ने 2 मार्च को 2024 को गुजराती रीति - रिवाजों के साथ सात फेरे लिए थे

Image Source: niralirm

मंदिरा बेदी ने 14 फरवरी 1999 को राज कौशल के साथ शादी की थी