सनम तेरी कसम ने मचाई धूम तो हर्षवर्धन राणे ने एक और फिल्म का किया एलान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

हाल ही में हर्षवर्धन राणे की सनम तेरी कसम सभी थिएटर्स में री-रिलीज हुई थी

Image Source: imdb

जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया

Image Source: imdb

इसी बीच हर्षवर्धन ने अपनी एक और फिल्म दिवानियत का एलान कर दिया है

Image Source: harshvardhanrane

यह फिल्म भी एक रोमांटिक लव स्टोरी के उपर बन रही है

Image Source: harshvardhanrane

हर्षवर्धन ने इस फिल्म की घोषणा वैलेंटाइन डे पर की है

Image Source: harshvardhanrane

जिसमें उन्होने अपने फैंस से वादा किया है कि यह फिल्म रोमांचक और दिल को झकझोर देने वाली होगी

Image Source: harshvardhanrane

इस फिल्म की घोषणा उन्होंने एक शानदार मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए किया है

Image Source: harshvardhanrane

उस पोस्टर में एक खून से लथपथ हाथ में एक गुलाब है

Image Source: google.com

जिसमें साफ है कि हर्षवर्धन एक म्यूजिकल लव स्टोरी में लजर आने वाले हैं

Image Source: harshvardhanrane

इस फिल्म का टीजर भी आ गया है जिसने फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है

Image Source: google.com

आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने मार्च 2025 से शुरु होगी

Image Source: harshvardhanrane

अच्छी खबर ये है कि ये फिल्म साल 2025 में ही सभी सिनेमाघरों में दस्तक देगी

Image Source: harshvardhanrane