अब तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर छाएगी 'छावा', जानें कब हो रही रिलीज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: vickykaushal09

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज हुई थी

Image Source: vickykaushal09

ये एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है

Image Source: vickykaushal09

इस फिल्म में विक्की ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है

Image Source: vickykaushal09

इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं

Image Source: vickykaushal09

अब ये फिल्म तेलुगु भाषा में रिलीज होने के लिए तैयार है

Image Source: vickykaushal09

दरअसल छावा को तेलुगु में रिलीज करने की काफी ज्यादा डिमांड था

Image Source: vickykaushal09

इस वजह से मेकर्स ने इस फिल्म को तेलुगु वर्जन रिलीज करने का फैसला लिया है

Image Source: vickykaushal09

अब विक्की कौशल की ये दमदार फिल्म 7 मार्च से तेलुगु में भी सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी

Image Source: vickykaushal09

इस खबर के सामने आते ही तेलुगूु फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं

Image Source: vickykaushal09