महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की भक्ति में लीन हुए सितारे, शिव मंदिर के किए दर्शन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Manav manglani

महाशिवरात्रि पर पूरे देश में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ रहा है

Image Source: insta-mahakumbh_25

बॉलीवुड के अंदर कई सितारे भी भोलेनाथ के भक्त हैं

Image Source: insta-lokhandeankita

एक्ट्रेस अमीषा पटेल से लेकर इन एक्ट्रेसेस ने महाशिवरात्रि के मौके पर भोलेनाथ के दर्शन किए

Image Source: manav manglani

एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने मुंबई में जूहु इलाके के शिव मंदिर में दर्शन किए

Image Source: Manav manglani

एक्ट्रेस ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए महाशिवरात्रि की बधाई दी है

Image Source: MANAV MANGLANI

वहीं अमीषा पटेल को भी परिवार के साथ शिव जी के दर्शन करने जाते हुए देखा गया है

Image Source: MANAV MANGLANI

अमीषा ने एक खूबसूरत फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है

Image Source: insta-ameeshapatel

इनके अलावा उर्वशी ढोलकिया भी शिवजी के चरणों में माथा टेकने जूहु के शिव मंदिर पहुंची

Image Source: manav manglani

इनके अलावा विक्की कौशल ने भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को शुभकामनाएं दी हैं

Image Source: insta-vickykaushal09