शादी के 9 साल बाद बीवी से तलाक ले रहे बागबान एक्टर!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: vandanalalwani777

अमन वर्मा अपनी पत्नी वंदना लालवानी से तलाक ले रहे हैं

Image Source: amanyatanverma

एक टाइम पर ये जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ी मानी जाती थी

Image Source: vandanalalwani777

दोनों की पहली मुलाकात 2014 में हम ने ली है शपथ के सेट पर हुई थी

Image Source: amanyatanverma

फिर 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे

Image Source: amanyatanverma

टाइम्स आफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक , काफी वक्त से अमन और वंदना के रिश्ते में खटास देखने को मिल रही थी

Image Source: amanyatanverma

कपल ने अपना रिश्ता सुधारने की खूब कोशिश की लेकिन असफल हो गए थे

Image Source: amanyatanverma

दोनो फैमिली प्लानिंग का भी सोच रहे थे लेकिन उनके रिश्ते में दरार आ गई थी

Image Source: vandanalalwani777

अब दोनों का एक छत के नीचे रहना भी असंभव सा हो रहा हैं

Image Source: vandanalalwani777

सूत्रों के मुताबिक , तलाक की अर्जी पहले वंदना ने दी थी

Image Source: vandanalalwani777