फिल्म छावा के डायरेक्टर कभी थे पाई पाई को मोहताज,अब 700 करोड़ कमाकर बनाया इतिहास

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

लक्ष्मण उतेकर की लेटेस्ट फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया है

Image Source: @laxman.utekar

लेकिन क्या आपको पता है कि डायरेक्टर पाई पाई को तरसते थे

Image Source: youtube grab

इनका जन्म साधारण परिवार में हुआ था और फिल्मी दुनिया से तो कोई वास्ता भी नहीं था

Image Source: youtube grab

डायरेक्टर बिना किसी फिल्मी स्कूल में गए अपने दम पर आगे बढ़ते चले गए

Image Source: youtube grab

शुरुआती दौर में वह फिल्म स्टूडियो में पोछा मारते थे

Image Source: youtube grab

इससे उनका काम नहीं चला तो उन्होंने बड़ा पाव बेचकर गुजारा किया

Image Source: youtube grab

उतेकर ने एबीसीडी फिल्म से शुरुआत की जिसमें उन्होंने महारत हासिल की

Image Source: youtube grab

इन्होंने 25 करोड़ के सामान्य बजट में लुका छुपी फिल्म बनाई जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई थे

Image Source: youtube grab

इसके बाद उन्होंने फिल्म 'मिमी' बनाई और पिछले साल 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बनाई

Image Source: youtube grab

अब उनकी फिल्म छावा ने दुनिया भर में तहलका मचा कर रख दिया है