इस एक्ट्रेस की नानी से क्यों खौफ खाते थे मुस्लिम मर्द
Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @saraalikhan95
सारा अली खान पटौदी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं
Image Source: @saraalikhan95
हर कोई जानता है कि उनके पिता सैफ अली खान हैं और उनकी दादी शर्मिला टैगौर हैं
Image Source: @saraalikhan95
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा अली खान का ननिहाल भी काफी नामी खानदान हैं
Image Source: @saraalikhan95
जी हां सारा की मां अमृता सिंह भी दिल्ली के एक जाने-माने परिवार से ताल्लुक रखती हैं
Image Source: @saraalikhan95
बताया जाता है कि अमृता सिंह की मां और सारा की नानी रुखसाना सुल्तान का इतना रसूख था कि उनसे मुस्लिम खौफ खाते थे
Image Source: @saraalikhan95
सारा की नानी रुखसाना सुल्ताना बेइंतहा खूबसूरत थीं, वे ब्रिटिश भारत के पंजाब में पली बढ़ीं और विभाजन के बाद दिल्ली आ गईं थीं
Image Source: @saraalikhan95
उन्होंने भारतीय सेना अधिकारी शिविंदर सिंह विर्क से शादी की थी
Image Source: @saraalikhan95
रुखसाना ने पुरानी दिल्ली के मुस्लिम इलाकों में संजय गांधी के नसबंदी अभियान का नेतृत्व किया था
इसी अभियान के चलते रुखसाना के नाम से ही मुस्लिम खौफ खाने लगे थे, बताया जाता है कि जब भी रुखसाना के जामा मस्जिद या तुर्कमान गेट के आसपास होने की भनक लगती थी वैसे ही मुस्लिम मर्द अपने घरों में छिप जाया करते थे