सुनील शेट्टी की केसरी वीर की रिलीज टली, जानें नई डेट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Sunilsetty

सुनील शेट्टी की फिल्म 'केसरी वीर' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है

Image Source: Sunilsetty

ये फिल्म पहले 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी

Image Source: Sunilsetty

लेकिन अब मेकर्स ने इसे 16 मई 2025 तक के लिए टाल दिया गया है

Image Source: Sunilsetty

दरअसल प्रोडक्शन कंपनी ‘पैनोरमा स्टूडियोज’ ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया

Image Source: panorama_studios

पोस्ट में लिखा गया, सोमनाथ के महान की कहानी, ‘केसरी वीर’ अब 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Image Source: Sunilsetty

प्रिंस धीमान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा भी नजर आएंगे

Image Source: Sunilsetty

फिल्म का निर्देशन कानू चौहान ने किया है

Image Source: Sunilsetty

13 फरवरी को इसका टीजर जारी किया गया था

Image Source: Sunilsetty

टीजर में सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी का एक्शन से भरपूर दमदार अंदाज देखने को मिला था

Image Source: Sunilsetty