YRF ऑफिस के बाहर कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं वाणी कपूर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manav.manglani

वाणी कपूर को हाल ही में YRF प्रोडक्शन्स के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया

Image Source: manav.manglani

उन्होंने बहुत ही सिंपल और कैजुअल लुक कैरी किया हुआ था

Image Source: manav.manglani

एक्ट्रेस ने ब्लैक टॉप के साथ ब्लू जीन्स पहनी हुई थी

Image Source: manav.manglani

उन्होंने अपने लुक को और भी कैजुअल रखने के लिए बालों को ओपन रखा था

Image Source: manav.manglani

साथ ही उनका मेकअप लुक भी काफी सिंपल था

Image Source: manav.manglani

उनका यह सिंपल और सटल लुक फैंस को काफी पसंद आया

Image Source: manav.manglani

इनकी हाल ही में 25 जुलाई को मंडला मर्डर्स सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई

Image Source: netflix_in

इस थ्रिलर बेस्ड सीरीज को YRF ने प्रोड्यूस किया है

Image Source: netflix_in

फैंस को वाणी का यह अंदाज और एक्टिंग दोनों ही काफी इम्प्रेस कर रहे हैं

Image Source: netflix_in