बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का जुहू और बांद्रा की गलियों में दिखा स्टाइलिश अंदाज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manav.manglani

श्रद्धा कपूर को हाल ही में जुहू में स्पॉट किया गया है

Image Source: manav.manglani

उन्होंने व्हाइट फुल स्लीव्स टॉप के साथ ग्रीन रंग की कार्गो पेयर किया था

Image Source: manav.manglani

श्रद्धा का लुक काफी सिंपल लेकिन कूल लग रहा था जो गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट है

Image Source: manav.manglani

उसके बाद नुसरत भरूचा को बांद्रा में सफेद आउटफिट और पिंक बूट्स में देखा गया

Image Source: bolly_insider1

उनका पिंक साइड बैग उनके लुक को और भी खास बना रहा था

Image Source: bolly_insider1

एक्ट्रेस का यह लुक काफी ट्रेंडी और मॉडर्न है जो फैंस को काफी पसंद आया

Image Source: bolly_insider1

मलाइका अरोड़ा को जुहू के स्कारलेट हाउस के बाहर स्पॉट किया गया

Image Source: manav.manglani

एक्ट्रेस ने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ रेड शिमरी लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी

Image Source: manav.manglani

वह इस अंदाज में बेहद ही ग्लैमरस लग रही थीं

Image Source: manav.manglani