फुटबॉल के मैदान में दिखा टाइगर श्रॉफ का फिटनेस वाला अवतार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manav.manglani

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को हाल ही में जुहू में फुटबॉल मैच की प्रेक्टिस के दौरान स्पॉट किया गया

Image Source: bollywoodnow

उन्होंने ब्लू जीन्स पहना था और हाफ स्लीव्स जैकेट को आधा ओपन रखा हुआ था

Image Source: manav.manglani

इस आउटफिट को कूल लुक देने के लिए टाइगर ने ब्लैक शेड्स पहने थे

Image Source: manav.manglani

आउटफिट में उनकी फिट बॉडी साफ देखने को मिल रही थी

Image Source: manav.manglani

एक्टर की फिटनेस और मार्शल आर्ट्स स्किल्स किसी से कम नहीं हैं

Image Source: manav.manglani

फुटबॉल खेलते वक्त टाइगर पूरी एनर्जी के साथ मैदान में उतरते हैं

Image Source: manav.manglani

हाल ही में इन्होंने अपनी अगली फिल्म बागी 4 की शूटिंग पूरी की है

Image Source: manav.manglani

फिल्म में उनके साथ सोनम बाजवा, संजय दत्त, हरनाज संधू भी नजर आएंगे

Image Source: manav.manglani

इनकी यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी

Image Source: tigerjackieshroff