द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में नेक्स्ट गेस्ट आमिर खान बने थे

इस दौरान कपिल शर्मा के शो पर उन्होंने कई खुलासे किए

आमिर ने अपनी फिल्म पीके एक सीन के बारे में मजेदार खुलासा किया

एक्टर ने बताया की कैसे PK में बिना कपड़ों वाला सीन शूट हुआ था

इस सीन में एक्टर को बिना कपड़ों के शूट करना था साथ में क्रिकेट में यूज होने वाली एल गार्ड पहनना था

आमिर ने कहा जब तक वो चल रहे थे तब तक तो ठीक था

लेकिन जैसे ही वो दौड़ना शुरू करते थे तो गार्ड निकल जाता था

एक्टर ने कहा मैं बहुत अनकंफर्टेबल हो जाता था और सीन प्रॉपर हो नहीं पा रहा था

आमिर ने बताया बहुत सोचने के बाद मैंने राजकुमार हिरानी से कहा

मैं ये सीन पूरी तरह बिना कपड़ों के शूट करूंगा जैसे इसे सही तरीके से होना चाहिए

बता दें कि इसके बाद आमिर ने ये सीन बिना कपड़ों के शूट किया